Image Credit Google
Image Credit Google
बोलने से ज्यादा सुनना
हर किसी पर ध्यान दे पर बोलने से ज्यादा आपको सुनने पर ध्यान देना होगा।
Image Credit Google
तय करें अपनी सीमाएं
अपनी सीमाएं तय करें। दूसरे आपसे कैसा व्यवहार करेंगे यह आपके वश में नहीं पर आप अच्छा बनकर खराब व्यवहार पा रहे हैं तो इसके जिम्मेदार भी आप हैं।
Image Credit Google
लोगों की फिक्र न करें
यह कभी नही हो कि आप सोचें कि लोग आपको ही चुनें लोग अपनी मर्जी से जो करते हैं वे करेंगे।
Image Credit Google
न कहना जरूरी
ना कहने की क्षमता विकसित करें यदि चीजें आपको पसंद नहीं या आप अमुक काम नहीं कर सकते तो आपको ना तुरंत कहना चाहिए
Image Credit Google
माफ करना सीखें
विश्वासघात हो तो यह स्वीकार न करें पर अपनी मानसिक सेहत के लिए उन्हें माफ करना चाहिए।
Image Credit Google
न लें कुछ व्यक्तिगत
कुछ भी व्यक्तिगत लेने से बचें। भावनात्मक कम हों इसका प्रयास करें। आप एक शांत शीतल मन के बनें।
Image Credit Google
कठिन समय पर विजय
जीवन में कठिन समय होना चाहिए ताकि आप बुरे अनुभवों के बीच अपने भीतर की क्षमता को उभार सकें। अपनी पहचान कर सकें।
Image Credit Google
भौतिक चीजों से लगाव नहीं
उन चीजों पर काम करें जो लोग आपसे नहीं छीन सकते। यानी अपने गुण क्षमा, प्रेम, दया करूणा आदि। भौतिक चीजों से लगाव कमजोर करता है।
Image Credit Google
हर बात पर प्रतिक्रिया नहीं
कम बोलें और अवलोकन अधिक करें। हर चीज पर प्रतिक्रिया करने से बचें। हर काम हर चीज पर प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं होती।
Image Credit Google
अप्रूवल नहीं चाहिए
मेंटली टफ बनने की जरूरत है पर इसके लिए आपको किसी व्यक्ति से अप्रूवल या कोई इसे पसंद करे या न करें इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं। यह आपकी जिंदगी के लिए है, आपके हित के लिए।