Image Credit Google

Alzheimer Case Care Treatment 

भूल जाने की आदत को हल्‍के में न लें, यह हो सकता है अल्जाइमर, जानिए क्‍या है यह बीमारी

Image Credit Google

जब खोने लगे तर्क शक्‍त‍ि

अल्जाइमर डिमेंशिया के तहत आने वाली सबसे आम बीमारी है जिसके प्रति‍ जागरुकता कम है। तर्क शक्ति व सोचने समझने की क्षमता में कमी आने लगे तो चिकित्‍सक से परामर्श लें।

Image Credit Google

बढ़ती उम्र का जोखि‍म

अल्जाइमर का सबसे बड़ा जोखिम कारक है बढ़ती उम्र। अल्ज़ाइमर रोग से ग्रस्त अधिकांश लोग 65 या इससे अधिक उम्र के होते हैं। कम उम्र में भी हो रही है यह समस्‍या।

Image Credit Google

ह‍िप्‍पोकैंपस पर असर

मस्तिष्क के एक हिस्से हिप्पोकैंपस, जिसका संबंध सीखने से होता है, वे अल्ज़ाइमर द्वारा सबसे पहले क्षतिग्रस्त होती हैं। इसलिए आसानी से याद रखना मुश्किल होता है।

Image Credit Google

मस्तिष्क के स्वास्थ्य का रिश्‍ता

अनुसंधानों से पता चलता है कि मस्तिष्क के स्वास्थ्य का हृदय एवं रक्त वाहिनी की तंदुरुस्ती से निकट का संबंध होता है।

Image Credit Google

मधुमेह व रक्‍तचाप है तो सावधान

यह ध्‍यान रखना है कि जिन्‍हें मधुमेह है और रक्‍तचाप की समस्‍या है, वे अल्ज़ाइमर बीमारी के चपेट में जल्‍दी आ सकते हैं।

Image Credit Google

और भी कारण हैं

अधिकांश लोगों को अल्जाइमर रोग, आनुवंशिक, जीवनशैली और पर्यावरणीय कारकों के संयोजन के कारण होता है।

Image Credit Google

यह है पहला लक्षण

कुछ याद रखने में दिक्कत। नाम या जगह तुरंत भूल जाने की समस्‍या अल्ज़ाइमर रोग का अमूमन पहला लक्षण है।

Image Credit Google

अन्‍य लक्षणों पर रहे नजर

मूड बदलना, पर्सनैलिटी में बदलाव, दोस्‍तों परिवार से अलग रहने की प्रवृति‍, बातचीत में परेशानी इसके अन्‍य लक्षण हैं।

Image Credit Google

लत से बचना होगा

यदि आप धूम्रपान या शराब पीते हैं तो इसे छोड़ दें, इसे अल्जाइमर रोग को बढ़ावा देने वाले कारकों में से माना जाता है।

Image Credit Google

स्थायी इलाज नहीं

यदि आप धूम्रपान या शराब पीते हैं तो इसे छोड़ दें, इसे अल्जाइमर रोग को बढ़ावा देने वाले कारकों में से माना जाता है।