Meaning of a Pure Soul:आप एक ‘प्योर सोल’ हैं, क्‍या है इस बात का मतलब!

Admin
Admin
Meaning of a Pure Soul
Meaning of a Pure Soul

Meaning of a Pure Soul: प्‍योर सोल कौन है, यह हर व्‍यक्ति अलग तरह से सोच सकता है। कुछ लोगों के लिए यह अध्‍यात्‍मि‍क व धार्मिक होना है तो कुछ के लिए यह अच्‍छा मन और दयालु मन है। जो परवाह करता है, जो सबको प्रेम भाव से देखता है। एक सोल जो खुशबू बिखेरता है मानवता की, इंसानियत के गुणों की खुशबू जिनमें है। जो फरिश्‍ता सा लगता है। अब आइए इसको विस्‍तार से समझें।

तब भी आत्‍मा वही रही

प्‍योर सोल कहते हैं तो इसका एक अर्थ यह भी है कि आत्‍मा प्‍योर होती है पर जीवन के अनेक अनुभव इसपर दाग लगा सकते हैं। इसको बदल सकते हैं। इसके बाद भी जो इन रंगों से परे रहते हैं, अपने ऊपर (Meaning of a Pure Soul) जीवन के अनुभवों के प्रभाव नहीं पड़ने देते वह प्‍योर हैं। महात्‍मा गांधी ने एक बार कहा था कि शुद्ध आत्‍मा का प्रेम सैकड़ों  दिलों में बसे हुए घृणा व नफरत को मिटा सकता है।

‘प्‍योर’ आत्‍मा के गुण कौन से हैं-(Signs of a Pure Soul)

मानवता से भरे 

ऐसी आत्‍मा मानवता के गुणों से भरी होती है। वह मानवता के महत्‍व को समझती है। वह अहंकार से परे जाकर हर काम करती है। इनके संबंध इसलिए औरो से बेहतर होते हैं। वे जीवन में सरल ढंग से आगे बढ़ते जाते हैं। मदर टेरेसा, मार्टिन लुथर किंग आदि इसी श्रेणी के लोग रहे और महात्‍मा गांधी को एक श्रेष्‍ठ उदाहरण हैं ही।

संघर्ष की आग में तपने वाले

ऐसी आत्‍मा हर कठिनाई को गले लगा लेती है। वह आह तो करती है लेकिन संघर्ष की अग्नि में तपकर नकारात्‍मकता की तरफ मुड़ जाने के बजाय अच्‍छाई की सुगंध फैलाती है। ऐसी आत्‍मा को शिकायत पसंद नहीं, उन्‍हें हरदम आगे बढ़ने पर यकीन होता है। वह आरोप लगाने के बजाय करुणा और समानुभूति को श्रेष्‍ठ समझते हैं।

उदार दिल के स्‍वामी

ऐसी आत्‍माएं देने में विश्‍वास करती हैं। मांगना वे जानते नहीं या उससे दूर रहते हैं। अपना समय, अपनी ऊर्जा या जो कुछ उनके पास है वे हर किसी से बांटना पसंद करते हैं। इसलिए इनके सामाजिक संबध मजबूत होते हैं। इन्‍हें(Signs of a Pure Soul) खूब प्रेम मिलता है क्‍योंकि प्रेम वे खुलकर लुटाना जानते हैं।

कृतज्ञता के गुण 

ऐसे लोग हर छोटी चीज के लिए शुक्रिया करते हैं और कृतज्ञ रहते हैं। यह गुण उन्‍हें विनम्रता से भर देता है। वे संतोषी होती हैं और बेहद खुश रहते हैं। कृतज्ञता ही उनके खुश होने का सबसे बड़ा राज है। यह उन्‍हें (Signs of a Pure Soul) बाहर से भी एक सुंदर व्‍यक्तित्‍व का स्‍वामी बना देता है। दरअसल, वे अपने हर ओर सुंदरता देखते हैं।

सब समान हैं यहां

हमारे समाज ने विभिन्‍न वर्ग व जातियों मे सबको बांटा है पर व्‍यक्ति समान है, हर आदमी यहां बराबर है। यह यकीन होता है प्‍योर सोल में। वे छोटे बड़े या वे महान यह छोटा में विश्‍वास नहीं करते। यह उन्‍हें महान (Signs of a Pure Soul) लोगों की श्रेणी में खड़ा कर देता है। ऐसे लोग अपनी गलतियों के लिए सजग रहते हैं और माफी मांगने से बिलकुल नहीं झिझकते।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *