Benefits of Hard Work: हार्ड वर्क से बढ़ती है आत्मा की चमक, निखर जाते हैं आप!

Admin
Admin
Benefits of Hard Work
Benefits of Hard Work

Benefits of Hard Work: लोग भाग रहे हैं सफलता पाने के लिए, पैसे कमाने के लिए, ज्‍यादा पाने के लिए पर इसके लिए जो सबसे जरूरी चीज है वह है कड़ी मेहनत। कहते हैं जितनी मेहनत उतनी बड़ी कामयाबी। पर मेहनत से केवल कामयाबी मिलती है ये बातें अधिक होती हैं। कड़ी मेहनत से आपको इतना कुछ मिलता है जिनके बारे में आप चाहें तो स्‍वयं अनुभव कर सकते हैं। जाने माने पेशेवर फुटबॉलर सै‍म इविंग का कहना था कि कड़ी मेहनत दरअसल, हमारी भीतरी शक्तियों को बाहर लाने का काम करता है। इसके रंग इतने सुंदर हो सकते हैं कि आपकी गरिमा बढ़ती जाती है।

जब होने लगते हैं दूर

अक्‍सर ऐसा होता है लोग शॉर्टकट से चलना चाहते हैं। यानी कम मेहनत, माथापच्‍ची और ज्‍यादा परिणाम। प्रमोशन पाने की इच्‍छा तो है पर उस अनुरूप पहल करने में पीछे रहते हैं। कुछ लोग सीधे साफ कह देते हैं कि हमे बस पैसों से मतलब है, कुछ भी करें बस काम होना चाहिए। चाहे जैसे भी मिल जाए, इससे भी आगे मेहनत जिसमें कम से कम हो वही बेहतर।

पर वास्‍तव में ऐसा कहकर हम अपनी अंदरुनी शक्तियों की अवहेलना करने लगते हैं। आप एक बार खुद को हार्डवर्क करते हुए देखें। आप स्‍वयं पाएंगे कि यह आपको भीतर से कैसे बदल रहा है। आप ढल रहे हैं एक नए रंग में। जो आप पहले थे बाद में वैसा नहीं रहे, कुछ अलग हैं और पहले से अधिक खास भी।

यह भी पढ़ें- Move on For Better Things: जीवन चलने का नाम, पर ऐसे मोड़ पर अपनी राह बदल लेनी चाहिए!

जिंदगी बना देते हैं ये सबक

कड़ी मेहनत को आपको कई सबक देता है जिनके बारे में आप पहले से ध्‍यान नहीं रखते। बस डर लगता है या इससे दूर भागते हैं। इससे होने वाली पीड़ा से डरते हैं। पर कड़ी मेहनत से हमें वह मिलता है जो जिंदगी बनाने के लिए जरूरी है, उस जिंदगी के लिए जिसका सपना हम सब देखते हैं पर पूरा सभी नहीं कर पाते ।

  • कड़ी मेहनत आपको श्रेष्ठ से श्रेष्‍ठतर बनने के लिए प्र‍ेरित करती है।
  • आप अपने सारे डर या भय को परे रखकर आगे बढ़ते हैं। लक्ष्‍य प्राप्ति के लिए कंफर्ट जोन से निकलना जानते हैं।
  • अनुशासन आता है, एकाग्र रहते हैं और मुश्किल दिनों में भी आप अटल, मजबूत बने रहते हैं।
  • आप औरों का भरोसा जीतते हैं, भरोसा बनाते हैं, अपने वादे निभाते हैं, जिनसे आपका सम्‍मान बढ़ता है।
  • आप स्‍वयं पर गर्व करना जानते हें। अपना सौ प्रति‍शत देते हैं।
  • रचनात्‍मक होते हैं। समाधानपरक बनते हैं समस्‍या प्रधान नहीं। चीजों को बेहतर करने पर यकीन होता है।
  • अपने काम की जिम्‍मेदारी स्‍वयं लेना जानते हैं औरों पर दोष नहीं मढ़ते।

याद रखें, जब कोई चीज बिना मेहनत के मिलती है तो सबसे पहले आपकी नजर में आपकी खुद की गरिमा कमजोर होती है। आपको अपने आप भरोसा नहीं रह जाता। आप औरों पर निर्भर होने लग जाते हैं। इसके बाद धीरे धीरे आपका खुद की जिंदगी पर नियंत्रण खो सा जाता है।

इसका अर्थ है आप परिस्‍थ‍ितियों के दास हो जाते हैं और तनाव जिंदगी का अंग बन जाता है। वह मूल्‍यवान अनुभव नहीं मिल पाता जो कड़ी मेहनत के दौरान व उसके बाद मिल सकता था।

यह भी पढ़ें- Difference between Rich and Prosperous: जी हां, अमीरी और समृद्धि एक चीज नहीं है!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *