Image Credit Google

सेहत से परेशानी पर लें डॉक्‍टर की सलाह

यदि सेहत से जुड़ी कोई परेशानी है तो पहले डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही आगे बढ़ें। डॉक्‍टर आपको व्रत के दौरान उसी अनुरूप सलाह देंगे।

Image Credit Google

प्रोटीन, फैट, विटामिन व मिनरल्‍स जरूर लें

प्रोटीन, फैट, विटामिन व मिनरल्‍स आपके भोजन का अंग जरूर हो इसका ध्‍यान रहे।

Image Credit Google

अधिक मात्र में दूध पनीर ना लें

यदि आप व्रत में बहुत अधिक दूध पनीर आदि लेते हैं तो ज्‍यादा सेवन न करें। इससे सुस्‍ती बढ़ेगी।

Image Credit Google

सूखे मेवे का सेवन करें

इन दिनों फलों पर निर्भरता रहती है। पर यदि मधुमेह है तो अच्‍छा है कि आप सूखे मेवे का करें सेवन, इससे शुगर का स्‍तर कम नहीं होगा।

Image Credit Google

घी में भूनकर मूंगफली ले सकते हैं

फल खाने का मन नहीं तो आप मूंगफली को घी में भूनकर खा सकते हैं। इससे दिन भर बनी रहेगी ऊर्जा।

Image Credit Google

नींबू व सेंधा नमक वाला पानी लें

अभी तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि पानी का सेवन करें। पानी को सेंधा नमक के साथ नींबू डालकर पीने से इलेक्ट्रोलाइट और हाइड्रेशन सही रहता है।

Image Credit Google

दही, खीरा, सेब का सेवन

व्रत में दही, खीरा, सेब, कम घी में भुने हुए आलू, साबूदाने की खीर का सेवन अच्‍छा है। यह आपको हल्‍का महसूस कराता है व सुस्‍ती नहीं लाता।

Image Credit Google

लौकी की मिठाई सही

मिठाई खाने का मन हो तो आप लौकी की मिठाई घर पर बना सकते हैं। यह काफी लाभदायक होता है।

Image Credit Google

कच्‍चे केले की टिक्‍की

चटपटा खाने का मन है तो आप कच्‍चे केले की टिक्‍की भी खा सकते हैं। सिंघाड़े की नमकीन बर्फी भी खा सकते हैं।

Image Credit Google

बाहर का खाना न खाएं

व्रत के दौरान बाहर का खाना न खाएं। इससे सात्विकता भंग होने की आशंका रहती है। व्रत की सार्थकता कम होगी।

Image Credit Google

संगीत सुने

व्रत कर रहे हैं मन शांत होनी चाहिए। इसके लिए सात्विक बातें करें और संगीत सुनें।

Image Credit Google

प्राणायाम व ध्‍यान जरूर करें

आप इस दौरान प्राणायाम व ध्‍यान जरूर करें। मान्‍यता है कि सूर्य नमस्‍कार बेहतर रहता है।