Image Credit Google
दिल बीमार हो जाए तो डरें नहीं, इन 11 बातों का ध्यान रखें, लाभ होगा
Image Credit Google
जानें कार्यप्रणाली
वर्ल्ड हार्ट डे की इस साल यानी 2023 की थीम है 'Use Heart, Know Heart'। दिल की कार्यप्रणाली को जानें और जीवनशैली में बदलाव लाकर इसे सुरक्षित रखें।
Image Credit Google
बदलें जीवनशैली
हृदय संबंधी बीमारियों के जोखिम से बचने के लिए खानपान की खराब आदत और शिथिलतापूर्ण जीवनशैली को आज ही बदलें।
Image Credit Google
सलाह पर अमल करें
वास्तव में सेहत को लेकर लापरवाही और चिकित्स्कों की सलाह पर अमल न करने के कारण आज हृदय से संबंधित समस्याएं बढ़ रही हैं।
Image Credit Google
परिवार का इतिहास
शुरू में ही पहचान हो गयी तो आप उपचार भी जल्द शुरू कर सुरक्षित हो सकते हैं दिल की बीमारियों से।
Image Credit Google
याद रहे यह बात
हमेशा याद रखे कि सही वजन और शारीरिक श्रम से आप दिल की बीमारियों से काफी हद तक दूर रह सकते हैं।
Image Credit Google
तब ज्यादा रहना है सतर्क
मधुमेह, उच्च रक्तचाप के साथ धूमपान और शराब की आदत है, वजन अधिक है तो ऐसे व्यक्ति को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
Image Credit Google
ब्रिस्क वाक जरूरी
उम्र कम है और दिल की बीमारियां कैसे अब यह भ्रांति है। इसलिए रोजाना टहलें। तीस चालीस मिनट ब्रिस्क वाक करें।
Image Credit Google
कोलेस्ट्रोल पर नजर
कोलेस्ट्राेल बढ़ा हुआ है तो खानपान को नियंत्रित करने के उपाय करें। कसरत की अवधि बढ़ाएं आदि।
Image Credit Google
तनाव का प्रबंधन
तनाव को खत्म करना मुश्किल है पर इसका उचित प्रबंधन कर आप इससे काफी हद तक बच सकते हैं।
Image Credit Google
कुछ समय प्राणायाम व योग
योग व प्राणायाम से आप बेहतर तनाव प्रबंधन कर सकते हैं। व्यस्तता के बीच भी इसके लिए समय निकालना शुरू करें।